पत्रकार को मिली फांसी की सजा
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: पत्रकार को मिली फांसी की सजा। जनता को भड़का कर सरकार विरोधी आंदोलन करने का था आरोप ईरान में 2017 में जनता को भड़काकर सरकार विरोधी प्रदर्शन कराने के आरोपी पत्रकार रूहुल्लाह जम को को फांसी दे दी गई ।
घटना के बाद एक साल तक फ्रांस में निर्वासन काटने वाले पत्रकार जम को 2019 में गिरफ्तार किया गया था । उसको जून में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी । फ्रांस और मानवाधिकार संगठनों ने पत्रकार को फांसी दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की निंदा की थी । आर्थिक सुधारों के हिमायती मौलवी के पुत्र जम को फ्रांस में शरण मिलने के बाद ईरान की खुफिया एजेंसी ने उसे कहां से पकड़ा , इस बात की जानकारी को उजागर नहीं किया गया है ।