ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

Asansol में खुला first cry.com स्टोर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल । आसनसोल के भंगापाचिल में फैशनेबुल किड्स एंड बेबी प्रोडक्ट्स का फर्स्टक्राई डॉट कॉम firstcry.com का एक्सक्लूसिव शोरूम खुला। रविवार को शोरूम का उद्घाटन श्री सबिता इंटरप्राइजेज की ओर से परिवार के लोगों ने मिलकर फीता काटकर किया।

इस मौके पर फर्स्टक्राई डॉट कॉम के कौशिक मोदी ने कहा कि इस शोरूम में जीरो से लेकर सात वर्ष के शिशु के लिए जितने प्रयोजन की सामान लगता है। सभी समान उपलब्ध है। यहां 50 रुपये से लेकर 15 हजार रुपए तक कि सामान बिक्री किया जाएगा। कपड़ा, जुटा, चपल, टॉय, झूला, पालना, तेल, साबुन, चालकेट सहित सभी सामान बिक्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में यह पहला शोरूम है। बंगाल में दो चार और शोरूम खोला जाएगा। इस मौके पर महेंद्र कुमार मोदी, अविनाश खेतान, अंकित खिरवाल, रोहित मोदी, निधि मोदी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply