LatestNewsPoliticsWest Bengal

क्या शुभेंदु करेंगे बड़ा धमाका

यह शांति बड़े तूफान का अंदेशा जता रही

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर बागी नेता शुभेंदुुु अधिकारी क्या कुछ बड़ा धमाका करने जा रहे हैं । क्योंकि बीते कुछ दिनों से वह लगातार चर्चा में थे, लेकिन वह कुछ दिनों से शांत बैठे हुए हैं, क्या यह शांति बड़े तूफान का अंदेशा जता रहीी है क्या यह किसी बड़े तूफान के आने के पहले वाली शांति है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिदनापुर के बाहर भी शुभेंदु की गतिविधि सक्रिय हो गई है विभिन्न जिलों में भीतर-भीतर तृणमूल कांग्रेस के बागी नेताओं के साथ तृणमूल शुभेंदु अपना कुनबा बढ़ा रहे है। शायद पश्चिम बर्दवान जिले में हो रही हलचल भी इसी घटनाक्रम से जुड़ी हो लेकिन इसका पता तो बाद में ही चल पाएगा। दुर्गापुर से लेकर पूर्व बर्दवान में शुभेंदु के समर्थन में जिस तरह से नेता आ रहे हैं उसे आने वाले समय में तृणमूल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

Suvendu Adhikari file photo
Subhendu Adhikari file photo source Google

शुभेंदु अधिकारी ने भले ही अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका झुकाव भाजपा की ओर हो रहा है आने वाले कुछ दिनों में सारी स्थिति स्पष्ट होने वाली है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं।

पिछले दौरे में हिल गया था बंगाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नवंबर महीने में हुए दौरे ने पूरे बंगाल को हिला कर रख दिया था अमित शाह जब 5 नवंबर को बांकुड़ा का दौरा कर रहे थे उस दौरान पूरे राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियां छापेमारी में जुटी हुई थी उस छापेमारी में कोयला एवं गो तस्करों पर नकेल कसा गया। इस कार्रवाई ने इन अवैध कारोबार की कमर तोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *