ASANSOLLatestPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

बैठक पर ग्रहण, जितेन्द्र कार्यक्रम में व्यस्त

बंगाल मिरर, राजा बंदोपाध्याय, आसनसोल, 15 दिसंबर:  राज्य शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम के साथ आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी को मंगलवार शाम 6 बजे बैठक के लिए बुलायी गई थी। लेकिन इस पर ग्रहण लगता दिख रहा है। जितेन्द्र तिवारी सुबह से आसनसोल में कार्यक्रमों में व्यस्त दिखे।  लेकिन दोपहर ढाई बजे तक यह ज्ञात नहीं था कि जितेंद्र तिवारी शाम की बैठक में शामिल होंगे या नहीं।  सुबह से रेलपार क्षेत्र में लगातार तीन कार्यक्रमों में भाग लिया।  उसके बाद अग्निकन्या भवन में टीएमसी हिन्दी सेल की बैठक में शामिल हुए। उसके बाद ढाई बजे तक नगरनिगम मुख्यालय में ही थे। इसे लेकर जितेन्द्र तिवारी ने  कहा, मैं न्यूज मीडिया से कुछ नहीं कहूंगा।  मैं पार्टी के नेताओं के साथ इस पर चर्चा करूंगा।



गौरतलब है कि सोमवार को ही जितेंद्र तिवारी ने चिट्ठी लिखकर शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम पर राजनीतिक कारणों से केंद्रीय फंड को रोकने का गंभीर आरोप लगाया था। उसके बाद हकीम ने उनसे भाजपा की सांठगांठ का दावा कर दिया था। इसके बाद पलटवार करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा था कि आसनसोल के विकास से उपेक्षित किये जाने पर वह राज्य सरकार की सुरक्षा, गाड़ी और सभी पदों को छोड़ने को तैयार हैं।

उन्होंने साफ कह दिया है कि आसनसोल की जनता जहां जाएगी उसी पार्टी में रहेंगे। फिरहाद हकीम ने कोलकाता और अन्य शहरों में काफी भेदभाव किया है। आसनसोल को विकास से वंचित किया गया है और केंद्रीय धनराशि को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि केंद्र के साथ राजनीतिक द्वेष है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। वहीं टीएमसी के शीर्ष नेता भी उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन पार्टी का एक धड़ा ऐसा भी है जो तिवारी को मनाने के पक्ष में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *