ASANSOLLatestNewsWest Bengal

सफेदपोश लोगों को जल्द CBI बुलायेगी निज़ाम पैलेस

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल :मंगलवार को सीबीआई ने गौ तस्करी के मामले में कैद बीएसएफ के कमांडेंट संतीश कुमार एवंग कुख्यात गौ तस्कर इनामुल हक को आसनसोल जेल में आमने- सामने बिठाकर पूछताछ की । सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में राज्य के कई सफेदपोश लोगों को बहुत जल्द सीबीआई अपने कोलकाता स्तिथ निज़ाम पैलेस में पूछताछ के लिए बुला सकती है।

inamul haque

satish kumar

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में बीएसएफ के 4 बड़े अधिकारियों को समन भेजकर सीबीआई के कोलकाता दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है इधर सीबीआई कुख्यात गौ तस्कर की कुंडली खंगाल रही है । अन्य जांच एजेंसी फंडिंग के विषय पर इनामुल हक से पूछताछ कर सकती है
गौरतलब हो कि 17 नवंबर 2020 को भारत बांग्लादेश सिमा पर 20 हज़ार गाय तस्करी के मामले में कोलकाता सीबीआई ने बीएसएफ के 36 वी बटालियन के कमांडेंट संतीश कुमार को गिरफ्तार कर आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश कर उन्हे रिमांड पर लिया था तभी से वह आसनसोल जेल में कैद है

इस मामले में सीबीआई को आरोपित संतीश कुमार के पुत्र भास्कर भुवन की तलाश है जो साल 2017 में गौ तस्कर इनामुल हक के कम्पनी में डायरेक्टर थे इस कड़ी में सीबीआई ने 11 दिसंबर 2020 को गौ तस्कर इनामुल हक को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया था जहां से अदालत ने उसकी ज़मानत अर्ज़ी निरस्त कर उसे आसनसोल ज़ैल के भेज दिया था एवंग उसकी अगली पेशी 25 दिसंबर 2020 को आसनसोल सीबीआई अदालत में होगी इनामुल हक के सहयोगी गुलाम मुस्तफा एवंग सिराजुल हक को भी सीबीआई खोज रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *