PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्मराजनीति

गायघाटा में दुर्गा मंदिर का शिलान्यास किया विधायक ने

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,जामुड़िया : गायघाटा में दुर्गा मंदिर का शिलान्यास किया विधायक ने। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गायघाटा यज्ञशाला मैदान में चैती दुर्गा मंदिर का मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने इंटा लगाकर और पूजा हवन कर किया। इसका शुभारंभ पंडित राधेश्याम पांडे ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ कराया गया।

इस अवसर पर चैती दुर्गापूजा कमिटी प्रेसिडेंट शिवनाथ घोष,वायस प्रेसिडेंट भीम सिंह,सचिव सुनील पासवान सहायक सचिव कृष्णा धारी चेयरमैन प्रभात पासवान कोषाध्यक्ष भगवान पासवान संगठन सचिव श्रीराम वृक्ष नोनियां,पांडेश्वर पंचायत समिती कर्माध्यक्ष दीपू घोष, सुरेश कुमार महतो आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सभी पर मां चैती दुर्गा का आशिर्वाद बना रहे जिनके प्रयास से यहां चैती दुर्गा मंदिर की नीव रखी गई थी आज उनके प्रयासों से ही आज से इसका निर्माण का काम भी शुरू हो गया ।

Leave a Reply