DURGAPURLatestNewsWest Bengal

IPAC टीएमसी की दुर्दशा का कारण : सांसद सुनील

शुभेंदु के साथ जितेंद्र, कर्नल की हुई बैठक


सुने क्या कहा तृणमूल सांसद सुनील मंडल ने

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: IPAC टीएमसी की दुर्दशा का कारण : सांसद सुनील। पश्चिम बर्धमान तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा किए गए फोन के बाद भी बर्फ गलती नहीं दिख रही है। तृणमूल कांग्रेस एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर काकसा में सांसद सुनील मंडल के आवास पर शुभेंदु अधिकारी पहुंचे। उनके साथ बैठक करने वालों में जितेंद्र तिवारी के साथ कर्नल दीप्तांशु चौधरी, दुर्गापुर के बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य, अमित तुलसियान आदि थे।

शुभेंदु के साथ इन नेताओं की बैठक काफी देर तक चली लेकिन बैठक में क्या हुआ इसे लेकर शुभेंदु ने कुछ नहीं कहा और जितेंद्र तिवारी ने भी कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन सांसद सुनील मंडल ने पार्टी की दुर्दशा के लिए प्रशांत किशोर की टीम I-PAC आई को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति के लिए आईपैक ही मुख्य culprit है। नावा लोग आते ना पार्टी की स्थिति होती उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक को वह लोग ही गलत राह दिखा रहे हैं और पार्टी को भी क्षति पहुंचा रहे हैं उन्होंने कहा कि शुभेंदु ने बताया कि उन्होंने तृणमूल नेत्री से काफी बार बात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । इस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति को कभी जनता समर्थन नहीं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *