रबिउल ने दिया इस्तीफा
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के विधि सलाहकार पद से रबिउल इस्लाम ने इस्तीफा दे दिया है। आसनसोल के मेयर बनने के बाद जितेन्द्र तिवारी ने उन्हें नगरनिगम का विधि सलाहकार नियुक्त किया था। गुरुवार को रबिउल ने इस पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि रबिउल इस्लाम तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। अब इसके बाद शिल्पांचल में राजनीतिक बदलाव के कयास और तेज हो गये हैं। संभावना है कि शाम तक और भी कई इस्तीफे आ सकते हैं।



