अभी-अभी : आसनसोल में सड़क हादसे में युवक की मौत, तोड़फोड़
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : अभी-अभी : आसनसोल में सड़क हादसे में युवक की मौत, तोड़फोड़।



आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सताईसा के निकट एक बस और बाइक की टक्कर से दो भाई हुए दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटना में से एक भाई मुन्ना का मृत्यु दुर्घटनास्थां पर ही होगया और दूसरे भाई सोनू को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया
दरसल दोनों भाई सताई सा गांव के रहने वाले हैं जो सुबह-सुबह अपने काम के लिए जा रहे थे तभी दो मिनी बस ओवरटेक कर रहे थे इसी बीच एक मिनी बस ने बाइक सवारों को ठोका
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर आसनसोल बराकर जीटी रोड जाम किया
घटना के घंटों बाद दक्षिण थाना पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया परिवार वालों का कहना है कि मृत्यु के परिवार को मुआवजा मिले और घायल को अच्छा से अच्छा इलाज कराया जाए