ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आनंद सब के लिए : मायुमं ने बाँटे कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ( मंडल ड. जोन 5 ) ने राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रकल्प आनंद सब के लिए अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया। आसनसोल के प्रसिद्ध मंदिर महाबीर स्थान के बाहर 100 जरूरतमंदो को सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नए कम्बल वितरित किये।

सनद रहे की पिछले कुछ हफ़्तों पहले इसी स्थान पर जरूरतमंद लोगो के मध्य शाखा द्वारा कपड़े वितरित किये गए थे। पिछले हफ्ते संस्था के सदस्यो ने संकतोड़िया जा कर बच्चो के मध्य ऊनि स्वेटर और अल्पाहार वितरित किये थे। आज के मौके पर आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक प्रभारी श्री तापस दुबे जी , आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जी उपस्थित थे। सर्दी के इस मौसम में शाखा द्वारा निरंतर इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेंगे । शाखा की ओर से पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल , चन्दन अग्रवाल , सुमित अग्रवाल , विवेक संतोरिया , सत्यजीत बागड़ी , सुभाष पारीक , मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *