ASANSOL में खेलकूद के बेहतर संसाधन पर जोर : निगमायुक्त
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम Asansol Municipal Corporation के आयुक्त सह आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण Asansol-Durgapur Development Authority सीईओ नितिन सिंघानिया के नेतृत्व में नगरनिगम अधिकारियों की टीम ने आसनसोल स्टेडियम, पोलो मैदान तथा इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त नितिन सिंघानिया कहा कि आसनसोलवासियों को खेलकूद को बेहतर संसाधन मिले, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
यहां मैदान की चारदीवारी का कार्य किया जा रहा है। मैदान का समतलीकरण कर जल्द क्रिकेट और फुटबाल प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। पार्किंग जोन को और बेहतर तथा सुव्यवस्थित किया जाएगा। यहां पुराना स्वीमिंग पुल तैयार है, अप्रैल से यहां प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। बड़ा स्वीमिंग पुल का कार्य किया जा रहा है। मार्च तक इसका कार्य पूरा कर अप्रैल से यहां भी तैराकी शुरू की जा सके। यहां बास्केटबाल कोर्ट, जिम है। महिलाओं के योगाभ्यास का विशेष क्लास कराया जायेगा । बैडमिंटन कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल समेत अन्य अभियंता मौजूद थे।