आसनसोल कोर्ट में पत्रकारों से भिड़ा कुख्यात तस्कर
बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल ः गुरुवार सुबह आसनसोल सीबीआई अदालत में कुख्यात तस्कर इनामुल हक को पेश किया गया। गुरुवार की सुबह, सीबीआई कार से बड़ी संख्या में दस्तावेज़ों को उतारने के बाद, इनामुल को अदालत में ले जाया गया और पत्रकारों से अश्लील भाषा में अपमान करना शुरू कर दिया और जब पत्रकार उसकी तस्वीर लेने गए, तो इनामुल ने उसे धक्का दे दिया। पत्रकारों के साथ हाथापाई के बाद, इनामुल को पुलिस ने अदालत में पेश किया।




30 दिसंबर 2020 तक आसनसोल ज़ैल भेज दिया
आज गौ तस्कर इनामुल हक को सीबीआई ने कोलकाता से आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया लेकिन आसनसोल कोर्ट के वकील तुकुन बोस की मौत के वजह से आसनसोल अदालत में कोई कार्य नही हुआ इस वजह से आरोपित इनामुल हक के वकील फारुख रज़्ज़ाक एवंग शेखर कुंडू तथा सीबीआई के वकील राकेश सिंह को आसनसोल सीबीआई अदालत की जज जय बनर्जी ने इनामुल हक की जमानत अर्जी निरस्त कर उसे 30 दिसंबर 2020 तक आसनसोल ज़ैल भेज दिया उसकी अगली पेशी आसनसोल सीबीआई अदालत में 30 दिसंबर 2020 को होगी 6 दिन की पुलिस रिमांड के बाद सीबीआई कोलकाता ने आज उसे आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया