ASANSOL

रेलपार में 145 मेधावियों का सम्मान, दो की पढ़ाई का खर्च उठायेंगे मंत्री मलय

MOLOY GHATAK
छात्रा को सम्मानित करते मंत्री मलय घटक

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः रेलपार के वार्ड 28 में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रविवार को अलम्मा इकबाल उर्दू लाइब्रेरी की ओर से आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के हाथों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यहां मंत्री मलय घटक ने दो छात्राओं आफरीन हैदर तथा फिजा परवीन के पढ़ाई का खर्च वहन करने की घोषणा की। इस दौरान कुल 145 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मेयर परिषद सदस्य शकील अहमद ने आह्वान किया कि रेलपार तथा उर्दू की तरक्की के लिए पूरी आवाम मलय घटक का साथ दें, 2021 में उन्हें फिर से विधायक निर्वाचित करें। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, लाइब्रेरी ससंयोजक तबरेज आलम, बाबू., मो. डिबलू , राजा गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply