IPL में 10 टीमों की भागीदारी को मंजूरी
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : BCCI की वार्षिक आम सभा AGM बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग IPL में 10 टीमों की भागीदारी को मंजूरी मिल गई है । इसकेे अलावा भी कई महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक मेंं लिए गए।
हालांकि IPL 10 टीमों का आगामी सीजन 2021 की जगह 2022 से लागू किया जाएगा ।आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाया गया है । 10 टीमों के आईपीएल में 94 मैचों का आयोजन होगा। जिसके लिए लगभग ढाई महीने की जरूरत होगी। एजीएम में 2028 लॉस एंजलिस खेलों में CRICKET कोशामिल करने का भी समर्थन किया गया है इसके साथ ही बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की औपचारिक घोषणा की गई है । वह सर्ववसम्मति से चुने गए हैं । कोरोना के कारण सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर को मुआवजा दिया जाएगा। पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों को दिया जाएगा।