ASANSOLASANSOL-BURNPURSPORTS

हीरापुर ब्राइट स्टार एथेलेटिक्स क्लब में मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण शुरू

बंगाल मिरर, बर्नपुर: आज हीरापुर ब्राइट स्टार एथेलेटिक्स क्लब में मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण शुरू हुई। आसनसोल ईस्टर्न मार्शल आर्ट एंड कराटे अकैडमी जोकि वेस्ट बंगाल सोसायटी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्था है जो कि GI T OKU KAI West Bengal और मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन वेस्ट बंगाल से एफिलिएटेड हैं। आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को ब्राइट स्टार एथलेटिक क्लब हीरापुर के अंदर क्लास चालू हुआ। आज ओपनिंग प्रोग्राम में क्लब के सेक्रेटरी श्री अजय कुमार चैटर्जी ,TMC Block President Shir Lakhan Thakur और साथ ही मिक्सड martial आर्ट वेस्ट बंगाल के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुनील ठाकुर और मिक्सड martial आर्ट वेस्ट बंगाल representative श्री बिष्णु शर्मा गेस्ट के रूप में मौजूद थे।इस प्रोग्राम में लगभग सौ बच्चो ने भाग लिया। इस क्लब के ट्रेनर श्री नरेश ठाकुर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *