ASANSOLHealth

एलर्जी एंड अस्थमा के इलाज के लिए खुला ALLERGOCARE

बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचलवासियों को एलर्जी एंड अस्थमा के इलाज की सुविधा के लिए खुला ALLERGOCARE। ALLERGOCARE का उद्घाटन आसनसोल अपकार गार्डन में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी सीएमओएच डॉ अश्विनी कुमार मांझी आर के मिशन के स्वामी सोम आत्मानंद जी महाराज एवं नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। इस मौके पर डॉ दिलीप दत्ता,ALLERGOCARE के एमडी डॉक्टर अंकुर दत्ता, प्रवीर धर, असीम सरकार, सुनीत दास, डॉक्टर लक्ष्मी गांधी आदि मौजूद थे।

डॉ अंकुर दत्ता ने बताया कि यहां पर एलर्जी से संबंधित सारे जांच एवं इलाज एक ही जगह पर उपलब्ध होंगे सिलपंचल में उद्योग एवं खदानों के कारण प्रदूषण की समस्या है जिसके कारण लोगों में एलर्जी एवं सांस संबंधित बीमारी अधिक होती है जिस के इलाज एवं जांच के लिए लोगों को पहले बाहर जाना होता था वह यहां अब इलाज करा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *