LatestPANDESWAR-ANDAL

पांडेश्वर में बीजेपी – टीएमसी में संघर्ष

बंगाल मिरर, ओमी,पांडेश्वर–: पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के निमसा रूईदास पाडा में बैनर खोलने को केंद्र कर भाजपा तृणमूल कांग्रेस मे संघर्ष हुई जिसमें जख्मी भाजपा कार्यकर्ता संतोष रूइदास ने बताया प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई हल नहीं निकला और नाही पुलिस ही आई, इस संबंध में संतोष रूइदास ने बताया निमसा रूइदासपाडा सोमवार सुबह पार्टी का झंडा फहराने का काम कर रहा था अचानक, तृणमूल कांग्रेस नेता बुद्धन रूइदास अपने समर्थकों के साथ आकर हमला कर दिया इस हमले में घायल संतोष रूइदास को सिर में गंभीर चोट लगी।


स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए भाजपा नेतृत्व ने इसके बाद पांडवेश्वर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई भाजपा नेता गौतम मंडल ने कहा कि प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं किया गया है इस तृणमूल कांग्रेस की राज्य में लोगों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप किया जा रहा है इस तरह, अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है, तो हम एक बड़े आंदोलन की राह पर चलेंगे।


इधर तृणमूल कांग्रेस के नेता बुद्धन रूइदास का कहना है रविवार की रात कुछ भाजपा के असमाजिक तत्वों ने गांव में घुम घुम कर गाली गलौज कर रहा था और तृणमूल कांग्रेस का पताक खोल रहा था जब इसकी जानकारी तृणमूल कांग्रेस समर्थकों को मिला तो हमलोग पुछने आये तो उल्टे हम पर ही लाठी से हमला करने आया यह देखकर तृणमूल का लोग पिछे हट गया, अगर झूठा मामला भाजपा करती है तो तृणमूल कांग्रेस भी मामला करेगी,भाजपा के लोग मीडीया में बने रहने के लिए यह करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *