Breaking : बाजार में भीषण आग
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि व रिक्की बाल्मीकि, चितरंजन : चित्तरंजन के अमलादही बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। कई दुकानों में आग लग गई। खबर मिलते ही चित्तरंजन के दो इंजन और बाद में राज्य सरकार का एक इंजन मौके पर पहुंचा। सैकड़ों स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन कुछ नुकसान की सूचना है। आग स्थानीय फर्नीचर की दुकान से फैली हुई है। इंटक के एक स्थानीय नेता इंद्रजीत सिनेमा ने घटनास्थल पर खड़े होकर कहा कि बाजार में एक से अधिक बार आग लग चुकी है। अब मुख्य कार्य बचाव करना है। इस बीच आग की खबर पाकर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।