ASANSOLLatest

साइबर अपराधियों के ठगी का नया तरीका, कोरोना वैक्सीन के नाम पर

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल :साइबर अपराधियों cyber criminals के ठगी का नया तरीका, कोरोना वैक्सीन corona vaccine के नाम पर। IVRS तकनीक का उपयोग करके किसी बड़ी दवा कम्पनी का नाम पर आपको एसएमएस या ईमेल के जरिये कोविड -19 वैक्सीन मुहैया कराने का संदेश भेज रहे हैं । इसमें लिखा जा रहा है कि वैक्सीन पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त करें । आपने गलती से भी क्लिक ना करें वरना आपका बैंक अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है।

Police commissioner sukesh jain file photo

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने बताया कि साइबर अपराधियों ने ठगी का यह नया तरीका अपनाया है , कोविड -19 वैक्सीन पाने के लिए हर कोई जानकारी पाना चाहेगा . एक बार लिंक पर क्लिक करते ही आप उनकी चंगुल में फंस जाएंगे . आपके डीटेल्स उसके पास चली जायेगी और आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने निजी जानकारी उपलब्ध ना कराएं आपको फोन करके इंटरेक्टिव लिंक पर कभी भी क्लिक न करें . वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम किसी के साथ भी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें।

नए – नए तरीके ईजाद कर रहे हैं अननोन लिंक से कैसे होगा फोन हैक ?

एटीएम कार्ड ब्लॉक होने , लोन दिलाने , मोबाइल फोन का टॉवर लगाने के नाम पर की जा रही ठगी का तरीका पुराना हो चुका है पुलिस आयुक्त श्री जैन ने बताया कि अननोन लिंक के जरिये अपराधी एक सॉफ्टवेयर लगाने आदि विभिन्न माध्यमों से ठगी भेज रहे हैं . लिंक पर क्लिक करते ही यह साफ्टवेयर आपके मोबाइल फोन में अपलोड हो जाएगा . जिसकी जानकारी आपको नहीं होगी .

इस सॉफ्टवेयर के जरिये वह आपके वे सीधे आपके मोबाइल फोन को मोबाइल फोन पर अन्य साफ्टवेयर भी आसानी से डाल देगा . जिसके जरिये वह आपके हैक कर ले रहे हैं और जो चाहे वो फोन के पूरे सिस्टम को अपने कब्जे में ले लेगा . आपके फोन पर क्या मैसेज आ रहा कर रहे हैं . आपके फोन का क्लोन उसके अकाउंट खाली हो चुका होगा . . साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए वैसे माध्यम को चुनते हैं , एक बार लिंक क्लिक करते ही जिससे लोग आसानी से उसकी चंगुल में फंस जाएं , कोविड -19 वैक्सीन अभी सबके लिए सबसे जरूरी है . इसलिए ठगो ने इस माध्यम को अपनाया है .

लैपटॉप और टैबलेट के नाम पर भी की जा रही ठगी

श्री जैन ने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही इसपर अंकुश लगाया जा सकता है . फ्री टैब और लैपटॉप पाने का प्रलोभन देकर भी भेज रहे हैं लिंक राज्य सरकार ने साढ़े नौ लाख छात्रों को टैब देने की घोषणा की है . यह टैब राज्य के सरकारी स्कूलों और मदरसों में कक्षा 12 में पढ़नेवाले छात्रों को मिलेगा . एकसाथ इतनी भारी संख्या में कोई भी कम्पनी टैब देने में सक्षम नहीं होने की सूरत में सरकार ने 10 हजार रुपये छात्रों के अकाउंट में भेजने का निर्णय लिया है . किन छात्रों को यह पैसा मिलेगा ? यह पैसा कैसे प्राप्त कर सकेंगे ? इसे लेकर भी साइबर ठग मैसेज और ईमेल के जरिये लोगों को लिंक भेज रहे हैं .

इसके अलावा भी साइबर अपराधी सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप देने का मैसेज भेज रहे हैं . मैसेज में लिखा जा रहा है कि सरकार ने देश के सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही है . इसे पाने के लिए अपना मोबाइल फोन नम्बर Gov – Laptop एप पर रजिस्टर करें . एप के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें . श्रीजैन ने कहा कि ऐसा मैसेज यदि किसी के भी मोबाइल फोन पर आता है तो कभी भी लिंक पर क्लिक न करें . इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं .

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *