ASANSOLLatest

CBI ने लाला और उसके सहयोगियों पर कसा शिकंजा

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल : CBI ने लाला और उसके सहयोगियों पर कसा शिकंजा। कुख्यात कोयला तस्कर लाला उर्फ अनूप माजी एवं उसके करीबी रत्नेश वर्मा के खिलाफ 24 दिसंबर को आसनसोल सीबीआइ अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआइ ने लाला एवं रत्नेश की तलाश में देश के विभिन्न हिस्सों दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में छापेमारी अभियान चलाया। 

सीबीआइ की छापेमारी से कोयला तस्करी से जुड़े लोगों में हड़कंच मचा है। माना जा रहा है कि लाला को पकड़ने के लिए सीबीआइ उसका फोटो समेत सूचना जारी करेगी एवं उसकी सूचना देने वालों को ईनाम भी देगी। उसके बाद भी यदि लाला गिरफ्तार नहीं होता है तब इंटरपोल के माध्यम से विदेशों में भी उसकी तलाशी होगी। सीबीआइ लाला एवं रत्नेश  की संपत्ति कुर्की जब्ती भी कर सकती है।

लाला के सहयोगियों को सीबीआई ने फिर जारी किया नोटिस

दूसरी ओर, सीबीआई ने कोयला तस्कर किंगपिन लाला के 10 सहयोगियों को भी फिर से नोटिस भेजा है। सूत्रों के अनुसार, उनमें से प्रत्येक लाला की कोर टीम का सदस्य है। वे ही थे जिन्होंने अवैध कोयला तस्करी के कारोबार की निगरानी की थी । हाल ही में सीबीआई के साथ आयकर विभाग ने कारोबारियों और लाला के ठिकानों पर छापा मारा था। यह पता चला है कि इसमें बड़ी मात्रा संपत्ति पाई गई है। बीते सप्ताह सीबीआई ने कोलकाता के बांगुड़ इलाके में लाला के करीबी बगड़िया के घर छापेमारी भी की थी। वह फिलहाल दुबई में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *