जितेन्द्र तिवारी का नया ट्वीट बयां किया दर्द, कहा उतर रहा हूं मैदान में
बंगाल मिरर, आसनसोल : जितेन्द्र तिवारी का नया ट्वीट बयां किया दर्द, कहा उतर रहा हूं मैदान में। आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने ट्वीट किया है कि यह काफी पीड़ादायक है कि एक वर्ग मेरा संबंध बीजेपी से स्थापित करना चाह रहा है। जबकि यह झूठ है। मैं दीदी के साथ हूं, अगले 48 घंटे में दीदी के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने के मैदान में उतर रहा हूं, अपनी क्षमता के अनुसार पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा।
गौरतलब है कि आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी को कोलकाता के एक बड़े होटल में देखा गया। उसी होटल में भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक चल रही थी। जिस बैठक में भाजपा के आब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय महासचिव मुकुल राय समेत अन्य नेता मौजूद थे। अब जितेन्द्र तिवारी भी उसी होटल में पहुंचे, यह महज एक संयोग था या इसके पीछ कोई और कारण, इसे लेकर फिर से राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि होटल से निकल रहे जितेन्द्र तिवारी से जब मीडिया कर्मियों ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह अभिषेक बनर्जी से मिलकर लौट रहे हैं। काफी दिनों से तनाव में थे तो यहां परिवार के साथ डिनर करने आये थे। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि टीएमसी के लिए कार्य करते रहेंगे।जिले में 9-0 ही उनका लक्ष्य है।