BusinessRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj Chamber का एप लांच

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की मासिक कार्यकारिणी बैठक आयोजन

बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की मासिक बैठ आयोजन आसनसोल क्लब में सोमवार की रात आयोजित किया गया। रोटेरियन स्वपन चौधरी ने क्लिक कर एप लांच किया। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ( Raniganj Chamber of Commerce ) के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भारतवर्ष में किसी भी व्यवसायिक संगठन का सबसे पहला मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। जो कि हमारे लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और रानीगंज वासियों के लिए गर्व की बात है। आसनसोल के इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों ने इस एप को बनाने में सहयोग किया है। यही नहीं काजी नज़रुल यूनिवर्सिटी के साथ उसके व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए भी एक एमओयू साइन किया जा रहा है। इस दौरान आसनसोल नगरनिगम बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा, फास्बेक्की के आरपी खेतान, रानीगंज चैंबर के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

 अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स जो कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति लगातार सजग है । इसने इंजीनियरिंग के एक छात्र को ₹ 1500 प्रति माह देने का निश्चय किया है जो कि 2 साल तक चलेगा। इसके साथ ही चेंबर ने कोरोना काल में चेंबर की परिवार से जिन सदस्यों को खोया उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की । साधारण सदस्यों ने अपने बातों को अध्यक्ष के सामने रखा और आने वाले समय में और अच्छा कार्य करने की बात कही।

Leave a Reply