PoliticsWest Bengal

पाॅवर ब्रोकर के यहां CBI के छापे से सीएम और भतीजे के घर हलचल: विजयवर्गीय

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के घर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की रेड को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है। गुरुवार को विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है, “बंगाल के एक पॉवर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइपो के यहां हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है।

Tweet by kailash vijayvargiya

दरअसल, गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ की टुकड़ी को साथ लेकर विनय मिश्रा के कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। पता चला है कि बांग्लादेश की सीमा पार गौ तस्करी से होने वाली करोड़ों रुपये की आय सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाने में विनय मिश्रा सबसे बड़ा सूत्रधार रहा है। उसके संपर्क न केवल सत्ता के शीर्ष तक रहे हैं बल्कि राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के बीच भी उसकी पैठ गहरी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *