सीतारामपुर में 2 हजार लोगों में बांटे कंबल, जितेन्द्र-चैताली का भव्य स्वागत
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी ः सीतारामपुर में 2 हजार लोगों में बांटे कंबल, जितेन्द्र-चैताली का भव्य स्वागत, आसनसोल नगर निगम वार्ड नंबर 18 के पूर्व तृणमूल पार्षद अमित तुलस्यान के द्वारा 2000 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी व उनकी पत्नी चैताली तिवारी।
कार्यक्रम के दौरान अमित तुलसियान एवं जतीन गुप्ता ने जितेंद्र कुमार तिवारी को माला पहनाकर उनका धन्यवाद किया। मौके पर उपस्थित जितेंद्र तिवारी ने बताया कि अमित तुलसियान प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण का प्रोग्राम मैं मुझे निमंत्रित करते हैं इसलिए इस वर्ष भी मैं आया हूं।
मौके पर उपस्थित थे जतिन गुप्ता, साहिब बावरी, महताब खान, विद्या मंडल, शुभम मिश्रा, ऋषि अग्रवाल, इत्यादि के तृणमूल समर्थक गण।



