ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा 7/9 पीट इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार की रात असमाजिक तत्वों ने पार्टी कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रख्खे कुर्सी टेबुल तोड़ फोड किया और कुछ कुर्सियां उठाकर ले गया।घटना की जानकारी रात को ही पुलिस को दिया गया।पुलिस ने रात को ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद छोरा अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रामचरित्र पासवान, घटना स्थल पर पहुंच कर पार्टी कार्यालय का मुआयना किया। उन्होने कहा अब तक यह स्थिति साफ नही है की ऐसी हरकत किसने किया है और क्यों फिलहाल घटना की लिखित शिकायत बनबहाल फांडी पुलिस में दर्ज करा दिया गया है।पार्टी कार्यालय में तोडफोड के स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है।इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य रविंद्र यादव ने बताया की कार्यालय में पंचायत से संबंधित कुछ जरूरी कागजात रखा हुआ था वह सब गायब है।वहीं रात को ही पुलिस और पार्टी नेताओं को घटना की जानकरी दे दिया गया था। वहीं सूत्रों का मानना है कि तृणमूल की आपसी गुटबाजी का परिणाम है।

Leave a Reply