Asansol chamber के पूर्व उपाध्यक्ष वीके लोधा का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol chamber of commerce के पूर्व उपाध्यक्ष वी के लोधा का निधन। आसनसोल के व्यवसायी वी के लोधा के निधन से व्यवसायिक जगत में शोक का माहौल है। वह दुर्गापुर के निजी अस्पताल में इलाजरत थे।
उनके निधन पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।