ASANSOL

बच्ची के जन्मदिन पर अनोखी पहल

बंगाल मिरर, आसनसोल ः बच्ची के जन्मदिन पर अनोखी पहल रक्तदान, गरीबों की सेवा। आससनसोल चेलीडांगा के युवा समिरन कर्मकार उर्फ पिन्टू ने अपनी पुत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से गरीबों की सेवा की। घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर स्थित भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक एवं रक्तदान आन्दोलन के योद्धा प्रबीर धर ने किया। यहां समिरन सहित 10 लोगों ने रक्तदान किया। आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया गया। यहां लोगों के लिए नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था। गरीबों के लिए नर-नारायण सेवा और कंबल वितरण किया गया। इसके साथ ही यहां कई लोगों ने मरणोपरांत नेत्र जांच का संकल्प भी लिया।

प्रबीर धर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सिर्फ नारा देने से नहीं बल्कि वास्तविकता मे काम करने से ही समाज में बेटियां बचेगी। पिन्टू कर्मकार ने समाज के लिए एक मिसाल पेश की है। इससे समाज के अन्य लोगो और संगठनों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस तरह से बच्ची के जन्मदिन पर गरीबों की सेवा की गयी, वह अत्यंत ही सराहनीय है।

Leave a Reply