धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन, राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के जन्मदिन पर मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनका 66 वां जन्मदिन है। उनके इस जन्मदिन को लेकर टीएमसी कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आज आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर खुशियां मनाने के साथ ही साथ उनके दीर्घायु होने की कामना की। आसनसोल सिटी बस स्टैंड के सामने आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में केक काटा गया।