SAIL राउरकेला प्लांट में 4 श्रमिकों की मौत
जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुआ हादसा
बंगाल मिरर, राउरकेला : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के ओडिशा स्थित राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) की एक इकाई से जहरीली गैस के रिसाव के कारण बुधवार को कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गयी है. इस हादसे में छह अन्य मजदूर बीमार हो गये हैं. दुर्घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास आरएसपी के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में हुई, जब कुल 10 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. चारों एक निजी कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी थे.
कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से हुआ हादसा
हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश
मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पइला (59), अभिमन्यु साहू (33), रवींद्र साहू (59) और ब्रह्मानंद पांडा (51) के रूप में की गयी है. एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिट से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के कारण चार श्रमिकों की मृत्यु हो गयी. उन्हें इस्पात जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी और कुछ अन्य का आरएसपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आरएसपी प्रबंधन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.
आरएसपी के सीईओ दीपक चट्टराज ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कोल केमिकल डिपार्टमेंट में कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी गैस निकलने लगी. कर्मचारियों को सांस लेने में मुश्किल आने लगी और कुछ बेहोश हो गये. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
राउरकेला स्टील प्लांट देश में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात कारखाना है.10 लाख टन स्थापित क्षमता का यह प्लांट जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया था. बाद में इसकी क्षमता बढ़ाकर 19 लाख टन कर दी गयी. आरएसपी में इस समय 20 लाख टन तप्त धातु, 19 लाख टन कच्चा इस्पात और 16 लाख 70 हजार टन विक्रेय इस्पात तैयार करने की क्षमता है. यह बिजली क्षेत्र के लिए सिलिकन इस्पात, तेल और गैस क्षेत्र के लिए उच्च क्वालिटी के पाइप, पैकेजिंग उद्योग के लिए टीन की प्लेटें तैयार करने वाला सेल का एकमात्र इस्पात कारखाना है.