केंद्र सरकार किसानों को मौत के मुंह में ढकेल रही : उमेश
बंगाल मिरर, आसनसोल: कृषि बिल के विरोध तथा किसानों के समर्थन में ईसीएल ठीका मजदूर अधिकार यूनियन द्वारा गुरुवार को आसनसोल नगरनिगम के समक्ष नुक्कड़ सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन नेता उमेश दुसाध ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मौत के मुंह में ढकेल रही है। आज लाखों किसानों ने ठंड में राजधानी दिल्ली की घेराबंदी कर रखी है। इस आंदोलन में तीन किसान शहीद भी हो गये है। लेकिन किसान अपनी मांग पर एकजुट हैं।



उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुना करेंगे। लेकिन सत्ता में आते ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। किसानों की अपील के बावजूद कार्पोरेट के दबाव में मोदी सरकार एमएसपी बढ़ाने के लिए कानून नहीं बना रही है। आज अन्नदाताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सरकार अपने अड़ियल रुख से पीछे हटे और अन्नदाताओं की आवाज सुने।