Asansol में 2 दिन 5 घंटे नहीं रहेगी Electricity
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में 2 दिन बिजली 5 घंटे आपूर्ति होगी बाधित। इन 2 दिनों में पांच 5 घंटे Electricity नहीं रहेगी। राज्य बिजली विभाग (WBSEDCL) द्वारा रखरखाव कार्य किये जाने के कारण आगामी 9 एवं 10 जनवरी को बिजली आपूर्ति में कटौती की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को 5-5 घंटे के लिए बिजली कटौती होगी। सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।



बिजली विभाग द्वारा इसे लेकर पूरे Asansol शहरे में माइकिंग कराई गयी। बिजली विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को बिजली विभाग की ओर से रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण बिजली कटौती की जाएगी।
