Trade Licence सरलीकरण को लेकर बैठक
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः ट्रेड लाईसेंस ( Trade Licence) को सरलीकरण को लेकरआसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के आलोचना सभागार मे नगर निगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया एवं राजस्व अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ नगर निगम के विभिन्न चेम्बरों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में चेम्बर के पदाधिकारियों ने ट्रेड लाइसेंस को कैसे सरल किया जाय। .
सभी चेम्बरों के अधिकारियों ने आज की बैठक को सफल बताया एवं आयुक्त के प्रति अपना विश्वास जाहिर किया । बैठक में आरपी खेतान, संदीप भालोटिया, अनिल जालान, अशोक संथोलिया, विनोद गुप्ता, जेपी डोकानिया, आरपी चौधरी, शम्भू अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, महेंद्र संघई, निखलेश उपाध्याय,कृष्णा दुधानी, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
उसपर अपना विचार दिया। इस मौके पर आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने कहा सर्वप्रथम लंबित पड़े ट्रेड़ लाइसेंसों को जल्द से जल्द आवेदनकारियों को दिया जाय । साथ ही साथ प्रोपर्टी टैक्स के बगैर ट्रेड़ लाईसेंस जारी किया जाना चाहिए । बांग्ला में बोर्ड की आनिवार्यता खत्म होनी चाहिए । जल्द से जल्द आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स मे ‘ ट्रेड़ लाईसेंस बनाना हुआ आसान ‘ नामक शिविर होनी चाहिए।
नगर निगम जो भी निर्णय ले उसकी एक प्रति सभी चेम्बर को भेजने की व्यवस्था हो । पश्चम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स की ओर से होल्डिंग टैक्स का लाइसेंस जोड़ने की अनिवार्ययता को खत्म करने का अनुरोध किया गया। भी चेम्बरों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिये । जिसे आयुक्त नितिन सिंघानिया ने बहुत ही अच्छी तरह सुना एवं निर्णय लेने के लिये डा़यरी मे लिख कर रख लिया । आयुक्त नितिन सिंघानिया ने आश्वासन दिया की जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेकर हम सभी को सुचित करेंगे।