अमरनाथ चटर्जी को बधाइयों का तांता, महावीर स्थान में की पूजा हुए सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड का चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। विभिन्न हिस्सों में उनके समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है तथा उनके सम्मानित किया जा रहा है । डिपूपाड़ा के आम तला में रिंटू गांगुली ,आकाश चटर्जी, बाबन, सुब्रत चटर्जी आदि ने उन्हें सम्मानित किया। राधे-राधे की ओर से गोलू गुप्ता, अनिर्बान चैटर्जी, गौरव कुशवाहा सहित अन्य ने उन्हें सम्मानित किया।
आसनसोल स्थित महावीर स्थान सेवा समिति में समिति के सचिव अरुण शर्मा के नेतृत्व में उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर निरंजन पंडित अभिषेक वर्मन, प्रेमचंद केसरी समेत अन्य मौजूद थे। आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चेंबर महासचिव जगदीश बागड़ी आदि ने बधाई दी।