PANDESWAR-ANDAL

Safety को लेकर सोनपुर बजारी माइन्स का दौरा

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:शनिवार को एचएमएस HMS सोनपुर बजारी द्वारा माइन्स का दौरा किया गया।पिछले कई महीनों से सेफ्टी कमेटी मिटिंग नहीं होने से एचएमएस ने महाप्रबंधक(ऑपरेशन)को पत्र लिखकर चिंता जताई थी और सेफ्टी विजीट की मांग रखी थी।

शनिवार को मैनेजर पीके चटर्जी और सेफ्टी अफसर प्रदीप विश्वास ने एचएमएस के सचिव कौशिक घोष समेत काजल मंडल,सव्यसाची मंडल और पियूष मंडल आदि के साथ माइन्स का दौरा किए।इस दौरे पर एचएमएस के कौशिक घोष ने कहा कि सेफ्टी एक लगातार प्रयास है जिसमें कभी भी लापरवाही नहीं की जा सकती।प्रबंधक एव यूनियन की एक संयुक्त सेफ्टी फॉर्म है लेकिन कुछ महिनों से मिटिंग ना होने के चलते एक जिम्मेवार यूनियन का प्रतिनिधि होने के नाते आज माइन्स का दौरा किया गया।

वहीं मैनेजर तथा सेफ्टी अफसर को सुक्रिया जिन्होंने अपने व्यस्तता के बीच समय निकाल हमलोगों का साथ दिया।कुछ कमियां तो जरूर दिखी है और यह कमियां प्रबंधन को खत्म करना होगा।कुछ दिनों से टैंकर ऑपरेटरो कम्पलेन कर रहे हैं लोडिंग प्वाइंट का सड़क को लेकर आज जाकर दौरा किया गया और प्रबंधन से बात करके सड़क ठीक करने की बात किया गया।वहीं इस दौरान मैनेजर द्वारा वादा किया गया कि दो दिनों के अंदर सड़क ठीक हो जाएगी।वहीं 535 रैम्प जो काफी दिनों से ठीक नहीं थी यह सेफ्टी दौरा के दौरान खड़े होकर प्रबंधन ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया तथा और भी कई मुद्दें है जो प्रबंधन के साथ आमने-सामने बैठ कर चर्चा करेंगे।मैनेजर पीके चटर्जी ने कहा कि सुरक्षा सबसे पहले आती हैं तथा सोनपुर बजारी प्रबंधन इसपर कोई ढिलाई नहीं बीरतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *