ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Breaking : अमरनाथ चटर्जी बने चेयरपर्सन

बंगाल मिरर, आसनसोल ःBreaking : अमरनाथ चटर्जी बने चेयरपर्सन। आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी बनाये गये हैं। गौरतलब है कि पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी को इसके पहले 15 अक्टूबर को प्रशासक बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। जिसके बाद उन्होंने 16 दिसंबर को इस्तीफा देने की घोषणा की। लेकिन 18 दिसंबर को नाटकीय ढंग से उन्होंने यू-टर्न ले लिया। जिसके बाद इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब यह सस्पेंस खत्म हो गया।

अमरनाथ चटर्जी फाइल फोटो

अमरनाथ चटर्जी के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है। इसके साथ ही वह नगरनिगम में पांच वर्ष तक उपमेयर तथा पांच वर्ष तक चेयरमैन भी रहे। इसके अलावा वह सात बार रिकार्ड पार्षद निर्वाचित हुए है। वह पहले कांग्रेस में थे। लेकिन 2013 में टीएमसी में शामिल हो गये थे। आसनसोल शहर में उनकी राजनीतिक पकड़ भी है। इसके साथ ही बीते कई दिनों से चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया। अमरनाथ चटर्जी को दायित्व मिलने पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाई दी। आर्य समाज के जगदीश प्रसाद केडिया, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, चैंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, क्रेडाई के सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु दा आदि ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *