बंगाल में विकास व शांति के लिए तृणमूल जरूरी : मलय घटक
स्वर्गीय कृष्णा देवी केडिया की याद में रक्तदान शिविर कंबल वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्थित आरएलके नर्सिंग होम में रामेश्वर लाल केडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वर्गीय कृष्णा देवी केडिया की याद में रक्तदान शिविर कंबल वितरण एवं गरीबों में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।



यहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक उपस्थित हुए । शिविर में करीब 45 से लोगों ने रक्तदान किया। शिविर की शुरुआतश्रम कानून मंत्री मलय घटकने रक्तदाता को बैज पहनाकर की। मौके पर पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ तृणमूल नेता राजा गुप्ता, शिक्षक नेता मुकेश झा, यंग जेनरेशन ब्लड डोनर्स एसोसियेशन के बिलाल खानआदि उपस्थित थे। यहा 200 से अधिक लोगों में कंबल बांटे गए।

मंत्री मलय घटक ने 10 साल की तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बंगाल में विकास व शांति के लिए तृणमूल जरूरी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में सभी को समान सम्मान देकर बिना भेदभाव के कार्य करती हैं इस बार तुम्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाए तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर पूरे बंगाल के लोगों को सारा जीवन मुफ्त में राशन मिलेगा और इलाज भी अब मुफ्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य साथी के माध्यम से लोग निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में इलाज करा पाएंगे।