BusinessRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj चेंबर ने अभिजीत घटक को किया सम्मानित, ट्रेड लाइसेंस व टैक्स पर फैसला जल्द

बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज: आसनसोल नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने रानीगंज raniganj चेंबर ऑफ कॉमर्स के निमंत्रण पर चेंबर के सभागार में एक सभा की जिसमें रानीगंज के निवासियों एवं व्यवसायियों द्वारा उनका सम्मान किया गया एवं उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

चेंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटीया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में व्यवसायियों एवं उद्योगों से संबंधित कई मुद्दों को उठाया जिसमें आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के नो ऑब्जेक्शन से संबंधित अनापत्ति प्रमाण से संबंधित मुद्दे एवं किसी भी एप्लीकेशन को महीनों तक लंबित रखना शामिल है।

यही नहीं वर्तमान में सबसे बड़ा मुद्दा ट्रेड लाइसेंस एवं प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित है जिसमें विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उद्योगों द्वारा होने वाली विभिन्न समस्याओं एवं क्षेत्र के आधारभूत संरचना से संबंधित विषयों पर वहां उपस्थित लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया।

श्अभिजीत घटक ने बताया की नगर निगम जल्द ही ट्रेड लाइसेंस एंव प्रॉपर्टी टैक्स पर संबंधित मुद्दे को हल करने जा रहा है जिसमें एक बड़ी छूट देना एवं नवीनीकरण का सरलीकरण करना शामिल है । यही नहीं कारपोरेशन इस बात का भी ख्याल रखेगा की व्यवसायियों एवं आम नागरिकों को कारपोरेशन से संबंधित किसी भी तरह के प्रमाण पत्र, लाइसेंस या अन्य कामों में कोई असुविधा ना हो और हर तरह के काम को आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तरह चेंबर के अनुरोध पर रानीगंज एवं अन्य क्षेत्रों में भी ट्रेड लाइसेंस एवं प्रॉपर्टी टैक्स के शिविर की व्यवस्था की जाएगी। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर निगम के सहयोग से 2 वर्ष पूर्व ट्रेड लाइसेंस एवं प्रॉपर्टी टैक्स का पांच दिवसीय शिविर आयोजित किया था जिसमें वर्ष भर का कुल 35 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस जमा हुआ था ।

सभा में उपाध्यक्ष श्री सुनील गनेड़ीवाला, महासचिव श्री उज्जवल मंडल, श्री पवन टंडन , श्री विनोद गुप्ता , श्री सलील सिन्हा एवं ट्रांसपोर्ट कमेटी के श्री दया शंकर राय के अलावा कई व्यवसाई उपस्थित थे और उन्होंने प्रशासक के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अंत में सभी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में प्रशासक गण क्षेत्र के विकास के लिए पहले से काफी अधिक और सुविधाजनक रूप से काम करने का वातावरण बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *