ASANSOL

युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को जयंती पर श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल : मंगलवार को स्वामी विवेकानंद swami vivekanand की जयंती पर आसनसोल में  विभिन्न कार्यक्रम
आयोजित किये गये। कोरोना संकट के कारण इस बार सादगी के साथ जयंती मनाई गई।

आरके मिशन की ओर से जुबली मोड़ स्थित विवेकानंद पार्क में
आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज, श्रम, कानून एवं ईएसआई मंत्री मलय आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी सहित अन्य ने
माल्यार्पण किया। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।राहालेन स्थित म्यूनिसिपल पार्क में प्रतिमा का पर माल्यार्पण किया गया।

Burnpur में जन्मोत्सव समिति की शोभायात्रा

वहीं दूसरी ओर Burnpur में स्वामी विवेकानंद जन्म उत्सव समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया के बाद बर्नपुर में माल्यदान किया गया।

Leave a Reply