Ukhra में Mall खोलने का चेंबर ने किया विरोध, प्रतिवाद जुलूस
बंगाल मिरर, उखड़ा:: Ukhra में Mall खोलने का चेंबर ने किया विरोध, जुलूस निकाल जताया प्रतिवाद। उखड़ा क्षेत्र में Mall खुलने के विरोध में उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मौन जुलूस निकालकर प्रतिबाद किया
जबकि आम ग्राहकों का राय है कि मॉल खोलने से कंपटीशन का बाजार बढ़ेगा और सामान सस्ते में उपलब्ध होंगी।




कार्पोरेट संस्था द्वारा उखड़ा में बनाई जा रही Mall के खिलाफ उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक मौन जुलूस निकालकर प्रतिबाद जताया
मौन जुलूस उखड़ा चेंबर भवन प्रांगण से शुरू होकर उखड़ा बजार का परिक्रमण करते हुए बाजपाई मोड होते हुए बाजार परिसर में आम सभा आयोजन किया। वहां उपस्थित दुकानदारों को मॉल होने के संबंध में उनकी अवनति के संबंध में जानकारी दिया
उसके बाद चेंबर भवन में पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स (FOSBECCI ) के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सराफ, सीनियर उपाध्यक्ष हरि केजरीवाल, उपाध्यक्ष सीताराम बर्णवाल,त्रिलोकी शर्मा, शुभाष चक्रबर्ती, मनोज दत्ता, सोयल अहमद सिद्दीकी तथा अन्य सदस्य गण तथा समस्त उखड़ा के व्यवसायी गण इस मौन जुलूस में अपनी अपनी दुकाने स्वेच्छा से बंद कर शामिल हुऐ।
इस संबंध में उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सीताराम बर्नवाल ने कहा पंचायत इलाके में अगर ऐसी शॉपिंग मॉल दुकाने अगर कार्पोरेट जगत के लोग खोलती है तो उखड़ा और आसपास में छोटे छोटे व्यवसायों जीते जी मर जाएंगे जबकि सूचना है कि चार या पांच इस तरह के बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी मॉल खोलने वाली है। उनका रोजी-रोटी छिन जाएगा और भी सड़क पर आ जाएंगे
इस संबंध में हम लोगों ने लिखित आवेदन जिला शासक महकमा शासक एवं अंडाल प्रखंड पदाधिकारी को लिखित आवेदन किया है उन्होंने आगे बताया कि हम लोग उन्नयन के विरोधी नहीं है पर मॉल होने से बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाएगी और दिन मजदूरी कर दुकानों में रहकर कमाने खाने वाले सड़क पर आ जाएंगे।
जबकि आयुर्वेदिक चिकित्सक अरुण चक्रवर्ती ने कहा कि मॉल में प्रथम श्रेणी के लोग और कुछ द्वितीय श्रेणी के लोग खरीदारी करने जाते हैं इससे सामान्य श्रेणी के लोगों में कोई अंतर नहीं होगा और उन्नति क्षेत्र का होता है इसलिए मॉल होना अति आवश्यक है विकास का रास्ता और बेरोजगारों में रोजगार की सृष्टि होगी। khandra निवासी दीपक सिन्हा एवं नीलकंठ निवासी राजू राम ने बताया कि मॉल होने से एक छत के नीचे विभिन्न सभी प्रकार के समान मिलेंगे और युग के हिसाब से चलना ही सही है वरना ऑनलाइन बिक्री का इजाफा अधिक होने से छोटे छोटे दुकानदार को और भी अब सुविधाओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए मॉल उन्नयन का रास्ता है तो उन्नयन का विरोध करने वाले चंद दुकानदारों एवं व्यवसाई है।