KULTI-BARAKAR

Kulti यूथ फोरम द्वारा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : कुल्टी यूथ फॉर्म के 27 वा प्रतिष्ठा दिवस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कुल्टी क्लब में स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस के अवसर पर किया गया इस अवसर पर कोरोना योद्धा ,रक्त दान में अहम योगदान देने वालो को प्रतीक चिन्ह बुके दुपटा देकर समानित किया गया
जिनमे कोरोना योद्धा कुल्टी आयसिं सोमनाथ भटाचार्जी को समानित किया

18 वर्ष की उम्र होने पर अपने जन्म दिन के अवसर पर जोड़वा दोनों बहनें रक्त दान में बढ़ कर आगे आकर रक्त दान किये रहना खातून और आयसा खातून को समानित किया गया 80 प्रतिसत अंक लाने वाले कुल्टी अंतर्गत 52 छात्र छत्राओं को समानित किया गया।
इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को यूथ फॉर्म के सचिव ने फूलो का गुलजस्ता देकर समानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमनाथ भटाचार्जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा की मनुष्य को मनुष्य से प्रेम करना चाहिए हर मनुष्य में ईश्वर है श्री भटाचार्जी ने कहा कि रक्त दान हर मनुष्य को करना चाहिए रक्त देने से शरीर मे नए रक्त का संचार होता है और नई ऊर्जा उत्पन होती है और रक्त से कई जिंदगीया बचाई जाती है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि
स्वामी भास्कर नंद जी महाराज रामकृष्ण मिशन आश्रम पुरुलिया
कुल्टी आयसिं सोमनाथ भटाचार्जी, प्रिय दर्शनीय पब्लिक स्कूल के सहायक सचिव राकेश तिवारी , मेडिकल अधिकारी डाक्टर संजीत चटर्जी , प्रबीर धर ,जय देव मुखर्जी, शिक्षक देवब्रतो मित्रो ।
यूथ फॉर्म अध्यक्ष डाक्टर रजत सरकार यूथ फॉर्म सचिव तुषार मुखर्जी ,सह सचिव देबु अधिकारी ,कानू सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *