तृणमूल कांग्रेस सरकार ने आम जनता को दिया अधिकार : मलय घटक
कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस का रक्तदान शिविर व कंबल
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी::साकतोड़िया तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस सभापति की ओर से रक्तदान शिविर ब कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम प्रशासनक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, पश्चिम बर्दवान अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सैयद अफरोज, मीर हासिम, दिबेन्दु भकत आदि उपस्थित थे।
श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने मुख्यमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं को साझा करते हुए तृणमूल की सरकार को आम आदमी की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि विगत नौ वर्षां के मां माटी मानुष की सरकार ने राज्य के पिछड़े वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 60 जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। पूरे राज्य भर में कन्या श्री, रूपश्री, यूवश्री, सबुज साथी, स्वास्थ्य साथी योजना से करोड़ों नागरिक लाभांवित हो रहे हैं।
यातायात विपन्न ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र छात्राओं को समय से स्कूल आने के लिए सबुज साथी योजना आरंभ की गयी। जरूरतमंद परिवार की बेटियों के ब्याह के लिए रूपश्री योजना और आर्थिक रूप से पिछडे़ परिवार की बेटियों की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कन्याश्री योजना आरंभ की गयी। उन्होंने कहा कि कन्याश्री योजना ने देश ही नहीं विदेशों में भी बंगाल का मान सम्माना बढ़ाया है। बंगाल को पहला राज्य बताया जहां शिक्षा और चिकित्सा को पूरी तरह से नि:शुल्क कर दिया गया है।
आसनसोल जिला अस्पताल में सिर्फ पश्चिम वर्धमान ही नहीं सीमावर्ती पड़ोसी राज्यों बिहार और झारखंड के निवासी भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में पूरी तरह से नि:शुल्क चिकित्सा और दवाएं का लाभ ले रहे हैं। आसानसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो और केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र से दो बार जीतने वाले सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार नदारद रहे जब वहां के जनता को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
संसदीय क्षेत्र की जनता को चावल दाल देना तो दूर की बात संसदिय क्षेत्र में कोरोना संकट के भीषण दौर में आसनसोल की जनता अपने सांसद की एक झलक देखने को तरस गयी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह समझना चाहिए कि कौन संकट के क्षणों में सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहता है।