लाला-एनामुल की पार्टी बनी तृणमूल : Suvendu
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: दुर्गापुर Durgapur शहर के बेनाचिटी इलाके में मंगलवार की शाम भारतीय जनता पार्टी BJP आसनसोल जिला कमेटी की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया . रोड शो में मुख्य तौर से भाजपा में शामिल हुए जुझारू नेता शुभेंदु अधिकारी Suvendu ADHIKARI, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह, आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो, बांकुड़ा के सांसद डॉ सुभाष सरकार, दुर्गापुर के सांसद एसएस अहलूवालिया सहित कई दिग्गज नेता शामिल थे।
शुभेंदु अधिकारी पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत
रोड शो बेनाचिटी के पांच माथा मोड़ से शुरू हुई जो नाचन रोड के बेनाचिटी बाजार के साढ़े तीन किलोमीटर की यात्रा तय की. रोड शो को देखने हेतु शहरवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, लोग अपने घर के छत पर चढ़कर काफिले सहित शुभेंदु अधिकारी पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. रोड शो शुरू होने के पहले पांच माथा मोड़ के समीप सभा के दौरान योग दान मेला का आयोजन किया गया जहां विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संस्थाओं के हजारों सदस्य भाजपा में शामिल हुए।
राज्य से तृणमूल का पूरा सफाया हो जाएगा
सभा के दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य नेताराज्य में चल रहा अनाचार अभिचार बेरोजगारी एवं धन से हो रही शिल्पायन को विकसित करने के लिए राज्य वासियों को एकजुट होकर तृणमूल का सफाया करना होगा. लोकसभा चुनाव में सेमीफाइनल में आधा सफाया हो चुका है , विधानसभा चुनाव में राज्य से तृणमूल का पूरा सफाया हो जाएगा.
भाजपा की सरकार बनाना है
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में बैठी तृणमूल की सरकार राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील हो चुकी है . जो सभी आदर्श , राजनीतिक नीति को भूलकर सिर्फ तोला बाजी करने पर तुली है. जिस कारण तृणमूल से त्याग कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन कर राज्य को विकास करने का ठानी है. राज्य में भाजपा को हुष्ट , पुष्ट , बलशाली कर राज्य में भाजपा की सरकार बनाना है . भाजपा के सरकार में ही राज्य का विकास संभव हो पाएगा राज्य में बैठी तृणमूल की सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को अपने नाम कर जनता को भ्रमित कर रही है.
राज्य की जनता वंचित हो रही
राज्य में कृषि पेंशन योजना , आयुष्मान भारत जैसे योजनाएं से राज्य की जनता वंचित हो रही है , भाजपा को राज्य में लाने हेतु माकपा एवं कांग्रेस को सहयोग करना चाहिए , ताकि राज्य में लोकतंत्र बहाल हो सके. राज्य से तोला बाज भाईपो हटाओ बंगला बचाओ का नारा घर-घर में गूंज रहा है. तृणमूल लाला , इनामुल , विनय मिश्रा की पार्टी बन कर रह गई है.
तृणमूल का दूसरा नाम इनामुल जग जाहिर है दक्षिण बंगाल बांकुरा पुरुलिया रानीगंज जमुरिया दुर्गापुर आसनसोल बाराबनी में अवैध कोयला और बालू का संचालन करने लिए मुझे पुरुलिया बांकुरा के अबजरबर पर पद से हटाया गया था. पंचायत चुनाव एवं दुर्गापुर के नगर निगम चुनाव में तृणमूल ने लोकतंत्र का गला घोट कर जिस तरीके से वोट की लूट की थी उसका अंत होना तय है, भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के पक्ष में चुनाव लड़ेगी राज्य का हर मत दाता इस बार अपने मत का प्रयोग कर सकेगा . भाजपा हर मतदाता को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी.
तृणमूल को राज्य से झाड़ू एवं ब्लीचिंग डाल कर हटाना होगा. एवं राज्य में विकास एवं लोकतंत्र बहाल हो सके. कार्यक्रम के दौरान बांकुड़ा के तृणमूल कांग्रेस के सचिव समाजसेवी गणेश मिश्रा सहित हजारों राजनीति ट्रेड यूनियन सामाजिक संगठनों के सदस्य भाजपा में शामिल हुए. वही मौके पर जिला अब जरबार सौरभ सीकदार, कमेटी सचिव श्री दीप चक्रवर्ती दिलीप दे, शिवराम बर्मन, अभिजीत दत्ता प्रदीप मंडल सोमनाथ चटर्जी सीमा शर्मा आशा शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय थे.