राज्य में 70 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, ADPC के 2
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : राज्य में 70 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, ADPC के 2। राज्य पुलिस West bengal police के 70 Inspectors का तबादला transferred निर्देश जारी किया गया है विधानसभा चुनाव से पहले यह तबादला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में भी दो इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है इसमें रानीगंज और कुल्टी थाना के प्रभारी शामिल है। रानीगंज थाना के प्रभारी संदीपन चटर्जी और कुल्टी के प्रभारी असीम मजूमदार होंगे ।
देखें लिस्ट