Asansol : मंत्री पहुंचे निगम मुख्यालय, शुरू हुई बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल : मंत्री पहुंचे निगम मुख्यालय, शुरू हुई बैठक। आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय (Asansol Municipal Corporation) में समन्वय बैठक राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में शुरू हुई। लंबे अरसे के बाद मंत्री नगरनिगम में किसी आधिकारिक बैठक में शामिल हुए।
बैठक में एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन, जिला शासक पूर्णेंदु कमार माजी, आरटीए सदस्य वी. शिवदासन दासू, निगमायुक्त नितिन सिंघानिया, चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा, दिव्येंदु भगत, मीर हासिम, अंजना शर्मा समेत अन्य अभियंता मौजूद हैं। बैठक के शुरूआत के कुछ देर बाद ही डीएम एवं पुलिस आयुक्त निकल गये। मंत्री के नेतृत्व में बैठक जारी है।