ASANSOL

Asansol : परिजनों से भटके बच्चे को टिकट जांच कर्मियों ने मिलाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन दो नंबर प्लेटफार्म के फूट ओवर ब्रिज  यात्रा के दौरान भटकता हुआ बच्चे को टीसी और टीटी ने बरामद कर परिवार को सौंपा  । गया- आसनसोल लोकल से रिंकी देवी अपने पिता बैजनाथ के साथ हजारीबाग से सवार होकर आसनसोल अपने  बच्चों को लेकर आ रही थी। इस दौरान दो नंबर प्लेट के फूट ओवर ब्रिज पर उनके 4 साल का एक बच्चा भीड़ होने के कारण  स्टेशन से भटक गया।

 फुट ओवर ब्रिज के सामने वह रो रहा था तभी एक महिला टीसी की यात्रियों का टिकट जांच करने के दौरान बच्चे पर नजर पड़ी तभी उसे महिला टीसी अपने टीम के पास बच्चे को ले गई। उसे चॉकलेट बिस्किट पानी पिलाकर फुसलाया गया उसके बाद लगातार उससे पूछताछ कि तब जाकर उसे बच्चे का मां और पिता का नाम अनाउंस करना शुरू किया आधे घंटे के बाद उसे बच्चे की मां  और दादा  आकर उसे ले गये। सभी ने महिला टीसी एवं उनके सभी  सहयोगियों को उनके बच्चे सही सलामत मिल जाने के कारण धन्यवाद दिया

Leave a Reply