ASANSOL

जन्म से मृत्यु तक के लिए योजना राज्य में चल रही ः मंत्री मलय घटक

वार्ड 42 में मंत्री ने बांटे कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल निगम के वार्ड संख्या 42 में तृणमूल की और से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अवसर पर भानु बोस सहित तृणमूल कार्यकर्ता और सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


इस दौरान मंत्री श्री घटक ने गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया। मंत्री मलय घटक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तृणमूल की और से गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों में ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे जा रहे है। उन्होंने कहा की माँ, माटी मानुष की सरकार जन्म से मृत्यु तक के लिए योजना राज्य में चल रही है। इस योजना से पश्चिम बंगाल के करोड़ो आम जनता लाभांवित हो रह है।

बीते नौ वर्ष के शासनकाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल की कायाकल्प ही बदल कर रह दी है। आज आसनसोल में जिला अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील हो गया है। जहां आम जनता नि:शुल्क अपनी चिकित्सा करवा सकते है। स्वास्थ्य साथी योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक की चिकित्सा नि:शुल्क दिया जा रहा है। कन्याश्री, सबुज साथी योजना और रुपश्री योजना के कारण छात्र-छात्राओं में शिक्षा में सरकार उनका सहयोग कर रही है।

सामाजिक सुरक्षा योजना से करोड़ो ठेका श्रमिक से लेकर गुमटीवाले, ठेला चालक, ड्राईवर, राजमिस्त्री जैसे कई श्रमिक इसका फायदा ले रहे है। कोरोना काल में सरकार ने कोरोना चिकित्सा नि:शुल्क कर दी है और अब टीकाकरण भी नि:शुल्क किया जायेगा। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया है। जीतन कार्य ममता सरकार द्वारा किया गया है उतना काम किसी भी राज्य में अभी तक नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *