ASANSOLPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

जितेन्द्र तिवारी के पोस्ट से तेज हुई अटकलें

जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह पान्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी jitendra tiwari का राजनीतिक भविष्य क्या होगा। इसे लेकर फिर से अटकलें तेज हो गयी है।

उनके इस्तीफे के बाद नगरनिगम में अमरनाथ चटर्जी को चेयरपर्सन और एक महीने बाद अपूर्व मुखर्जी को टीएमसी का जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। जितेंद्र तिवारी ने नई कमेटी को बधाई भी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।

विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अमेरिकी कहावत साझा की ”” व्हेन द गोइंग गेट्स टफ, द टफ गेट गोइंग””। जब स्थिति मुश्किल हो जाती है, केवल निर्धारित लोग ही इससे निपट सकते हैं। जितेंद्र ने यही बात अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी लिखी ।

उन्होंने मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी की एक शायरी “हमारे शहर के मंजर न देख पाएंगे,यहां के लोग आंखों में ख्वाब रखते है, हमें चिराग समझ कर बुझा न पाओगे, हम अपने घर में कई आफताब रखते है ” पोस्ट किया है।

इसके बाद बांग्ला में पोस्ट किया जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। इसके बाद उनके नए राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। उनके इस तरह के पोस्ट को लेकर तृणमूल कांग्रेस सहित राजनीतिक हलकों में फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं।

इस संबंध में जीतेंद्र तिवारी ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह तृणमूल में ही है। पार्टी ने नई टीम को चुना है, उनको शुभकामनाएं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लिखना होता है, इसलिए उन्होंने भी कुछ लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *