ASANSOL

बुलू चटर्जी ने Bar association में दी law पुस्तकें

बंगाल मिरर, आसनसोल :बुलू चटर्जी ने Bar association में दी law पुस्तकें। आसनसोल बार एसोसिएशन (Asansol Bar Association) में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए विशिष्ट समाजसेवी व व्यवसायी सह अधिवक्ता सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु के नेतृत्व में विधि (Law) से संबंधित पुस्तकें प्रदान की गई। सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ मुखर्जी को पुस्तकें प्रदान की गई। युवा अधिवक्ता शंकर चटर्जी एवं नबनीता बनर्जी ने पुस्तकें सौंपी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमिताभ मुखर्जी ने इस पहल को सराहनीय बताया।

Leave a Reply