शायर तस्लीम नियाजी के निधन से शोक
बंगाल मिरर, बर्नपुर ःशायर तस्लीम नियाजी के निधन से शोक। शिल्पांचल में उर्दू के कवि व शायर तस्लीम नियाजी के निधन से साहित्यप्रेमियों में शोक की लहर है। मंगलवार को बर्नपुर के रहमतनगर स्थित आवास में अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्व विधायक सोहराब अली, टीएमसी अल्पसंख्यक सेल जिला चेयरमैन गुलाम सरवर, जिला अध्यक्ष सैय्यद अफरोज, पूर्व पार्षद वसीम उल हक, शायर वकी मंज, कवि पवन बांके बिहारी, आनंद कुमार आनंद, शिक्षक मुकेश झा, मो. कमाल, पीस इंडिया के चेयरमैन फिरोज खान एफके आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।