एनडी राष्ट्रीय विद्यालय में सबजु साथी की साइकिल वितरण
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : बुधवार सबूज साथी योजनाओं के तहत कुल्टी के सीतारामपुर एन.डी राष्ट्रीय विद्यालय में साइकिल वितरण किया गया।विधालय इंचार्ज गिरीश सिंह ने कहा की लग-भग 130 छात्राओ को साइकिल वितरण किया गया है, आगे और भी छात्रों को दिया जायेगा ब साथ हि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद किया। इस मौके पर शिक्षक पवन बांके बिहारी, एसपी सिंह समेत अन्य मौजूद थे।



